Advertisement
खूंटी : भाजपा नेता मागो मुंडा हत्याकांड में दो और आरोपी हुआ गिरफ्तार
चार लोगों को पहले ही भेजा जा चुका है जेल रांची/खूंटी : भाजपा नेता मागो मुंडा, पत्नी लखमनी मुंडू और बेटा लिपराय मुंडू हत्याकांड में पुलिस को एक और सफलता मिली है. पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें देवनाथ ओड़ेया उर्फ बच्चा तथा दोकान मुंडा शामिल हैं. पूर्व में चार आरोपियों […]
चार लोगों को पहले ही भेजा जा चुका है जेल
रांची/खूंटी : भाजपा नेता मागो मुंडा, पत्नी लखमनी मुंडू और बेटा लिपराय मुंडू हत्याकांड में पुलिस को एक और सफलता मिली है. पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें देवनाथ ओड़ेया उर्फ बच्चा तथा दोकान मुंडा शामिल हैं. पूर्व में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. यह जानकारी शनिवार को एसपी आलोक ने प्रेस वार्ता में दी.
उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में बच्चा नामक आरोपी के शामिल होने की बात सामने आयी थी. इसके बाद एक विशेष टीम का गठन कर उसे अड़की थाना क्षेत्र के कोपे गांव से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि इसी क्रम में दोकान मुंडा को भी अड़की से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उन्होंने मागो मुंडा हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकार ली है. एसपी के अनुसार, मागो मुंडा और उसके परिजनों पर गोली चलाने में बच्चा उर्फ देवनाथ ओड़ेया शामिल था.
वह पीएलएफआइ सदस्य और मागो मुंडा हत्याकांड का मुख्य आरोपी चोयता का करीबी है. ज्ञात हो कि 22 जुलाई को हेठगोवा में भाजपा नेता मागो मुंडा, उनकी पत्नी लखमनी मुंडू और बेटा लिपराय मुंडू की हत्या कर दी गयी थी. इस घटना में शामिल साजिशकर्ता रोतोन मुंडू और खेदन मुंडू के साथ-साथ सिरका सारूकद और सागर मुंडा को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
भैयाराम हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार
दो दिसंबर 2017 को मुरहू के बगमा में भाजपा नेता भैयाराम मुंडा की हत्या कर दी गयी थी. उक्त घटना में शामिल एक आरोपी हिंदू मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी आलोक ने बताया कि हिंदू मुंडा को कोडरमा के डोमचांच से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में उसने भैयाराम मुंडा हत्याकांड को लेकर कई जानकारी दी है. उक्त हत्याकांड में चार आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement