हंटरगंज : कौलेश्वरी पहाड़ की तलहटी में श्रद्धालुओं को ले जा रहे ट्रैक्टर के पलटन से उसमें सवार 30 लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार ढेबो गांव निवासी तेतर मंडल अपने बेटे का मुंडन कराने सगे-संबंधियों के साथ कौलेश्वरी पहाड़ी आये थे.
मुंडन संस्कार के बाद वापस घर लौटने के दौरान ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया. ट्रैक्टर के डाला के नीचे दबने से उसमें सवार सभी लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को डाला के अंदर से निकाल कर हंटरगंज अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जाता है ट्रैक्टर चालक के नशे में होने के कारण हादसा हुआ. ट्रैक्टर ढेबो गांव के प्रमोद साव का बताया जा रहा है.