Advertisement
खूंटी के पत्थलगड़ी इलाके में पहुंचा शासन, हो रहे हैं विकास कार्य, बिजली, पानी, शौचालय की मिल रही सुविधा
चंदन खूंटी : खूंटी जिले के जिन इलाकों की चर्चा छह माह पहले पत्थलगड़ी और दहशत के लिए हुआ करती थी, आज विकास के कारण उन गांवों की स्थितियां बदल रही हैं. यहां शासन पहुंचा है. खूंटी जिले के मुरहू, तोरपा, अड़की प्रखंड के पत्थलगड़ी से प्रभावित गांवों की पगडंडियां चौड़ी सड़कों के रूप में […]
चंदन
खूंटी : खूंटी जिले के जिन इलाकों की चर्चा छह माह पहले पत्थलगड़ी और दहशत के लिए हुआ करती थी, आज विकास के कारण उन गांवों की स्थितियां बदल रही हैं. यहां शासन पहुंचा है.
खूंटी जिले के मुरहू, तोरपा, अड़की प्रखंड के पत्थलगड़ी से प्रभावित गांवों की पगडंडियां चौड़ी सड़कों के रूप में तब्दील हो रही हैं. चुआं, नदी की पानी से प्यास बुझानेवाले लोगों के लिए जलमीनार बन रहे हैं. कई गांवों में टंकी लगा कर जलापूर्ति की जा रही है. शाम होते ही घरों में कैद हो जानेवाली जिंदगी बिजली व सोलर लाइट से रोशन हो रही है. सरकार विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने में जोर-शोर से जुटी है.
ग्रामसभा के माध्यम से लोगों को विकास योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. गांवों में शौचालय बनवाये जा रहे हैं. अड़की प्रखंड के कोचांग गांव में भी बिजली पहुंचा दी गयी. छह टोलों में तार व पोल लगाये जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों का घर बनाया जा रहा है. एक ग्रामीण ने बताया कि गांव में कुल 80 परिवार हैं. कई घरों में शौचालय का निर्माण हो चुका है. बोहंडा पंचायत अंतर्गत सोसोकुटी गांव में मुखिया फंड से पीसीसी पथ का निर्माण किया जा रहा है. गांव में सोलर वाटर सिस्टम भी लगाया गया है. हालांकि उसमें से कुछ खराब भी हो गये हैं.
कोचांग–कुरूंगा में शांति : अड़की प्रखंड के कोचांग और कुरूंगा गांव में अब हर ओर शांति है. कोचांग में हुए रेप कांड के बाद कोचांग और कुरूंगा में पुलिस कैंप स्थापित कर दिया गया था. लोग अब विवादास्पद पत्थलगड़ी की चर्चा करना भी पसंद नहीं करते.
कभी बहकावे में आकर सिस्टम के खिलाफ बात करनेवाले लोग अब योजनाओं की तारीफ करते नहीं थकते. आगामी लोक सभा चुनाव के संबंध में भी लोगों में दिलचस्पी है. इस संबंध में पूछने पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा में इस मुद्दे पर चर्चा होगी.
सड़क निर्माण कार्य शुरू
अड़की प्रखंड के पत्थलगड़ी प्रभावित और नक्सलवाद प्रभावित गांवों में सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. अड़की से बीरबांकी होते हुए कुरूंगा–कोचांग पथ का टेंडर निकलनेवाला है. वहीं, अड़की के बीरबांकी से मुरहू प्रखंड के सरवादा होते हुए जीवनटोला तक के लिए सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.
पत्थलगड़ी से प्रभावित गांवों को विकास योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. जनता को विश्वास में लेकर गांवों में विकास कार्य किया जा रहा है. कोचांग और कुरूंगा स्थित पुलिस कैंप को जल्द ही एंबुलेंस प्रदान की जायेगी.
-सूरज कुमार, खूंटी, डीसी
विवादास्पद पत्थलगड़ी के कारण ग्रामीण विकास से अछूते रह गये थे. अब जागरूकता आयी है. लोग सरकारी लाभ लेना चाहते हैं. जिला प्रशासन के सहयोग से अड़की के कोचांग में जनता दरबार लगाने का विचार किया जा रहा है.
-आलोक , एसपी (खूंटी)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement