Advertisement
खूंटी : मुठभेड़ में मारे गये चार उग्रवादियों के शवों की हुई शिनाख्त, एक की पहचान बाकी
मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंपे गये खूंटी : अड़की और बंदगांव की सीमा पर 29 जनवरी की सुबह पुलिस और उग्रवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में मारे गये उग्रवादियों के शवों का बुधवार को खूंटी के सदर अस्पताल में गठित तीन डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया. टीम में डॉ आर प्रसाद, डॉ […]
मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंपे गये
खूंटी : अड़की और बंदगांव की सीमा पर 29 जनवरी की सुबह पुलिस और उग्रवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में मारे गये उग्रवादियों के शवों का बुधवार को खूंटी के सदर अस्पताल में गठित तीन डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया.
टीम में डॉ आर प्रसाद, डॉ पीपी साहा और डॉ सुरजीत लकड़ा शामिल थे. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया दंडाधिकारी के रूप में उपस्थित सीओ विजय कुमार की निगरानी में पूरी की गयी. सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. जिन मृतकों के शवों की पहचान हो गयी थी, उनके परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया. वहीं एक मृतक जिसकी पहचान नहीं हुई है, उसके शव को शीतगृह में सुरक्षित रखा गया है.
मुठभेड़ में मारे गये उग्रवादियों में तीन की पहचान 29 जनवरी को ही हो गयी थी. जिसमें जोनल कमांडर प्रभु सहाय बोदरा, पलटन और बच्चा शामिल था. आज एक और मृतक उग्रवादी की पहचान संजय ओड़ेया उर्फ अंबानी के रूप में की गयी. उसके परिजनों ने आकर उसकी पहचान की.
वह डेहकेला का रहनेवाला था. पूर्व में वह अपहरण के मामले में जेल जा चुका था और 13 दिसंबर को ही जेल से बाहर आया था. वर्तमान में वह शहर के खूंटी टोली में रहता था. परिजनों ने बताया कि वह सोमवार को अपने गांव गया था. वहां घर से स्कूटी में चावल खरीदने निकला. इसके बाद अगले दिन मंगलवार को मुठभेड़ में उसके मारे जाने की सूचना मिली. संजय के दो भाई और तीन बहन हैं. उसकी उम्र अभी महज 16 साल थी़
2014 में प्रभु सहाय बोदरा की हुई थी शादी
पुलिस की हिटलिस्ट में शामिल दो लाख रुपये का इनामी प्रभु सहाय बोदरा जामदा-सियांकेल गांव का रहनेवाला था. उसने 2014 में शादी की थी. उसका एक बच्चा भी है़, जो महज कुछ ही महीने का है. पत्नी बिंदिया ने बताया कि प्रभु सहाय बोदरा 25 दिसंबर को गांव के पास से गुजरते वक्त अपने घर आया था़
आज सम्मानित होंगे कोबरा बटालियन के जवान
लोंगकाटा में उग्रवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल कोबरा 209 बटालियन के जवानों को 31 जनवरी को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर समारोह का आयोजन होगा, जिसमें सीआरपीएफ के डीजीपी राजीव राय भटनागर, आइजी संजय आनंद लाठकर, डीआइजी एवी होमकर, खूंटी एसपी आलोक मौजूद रहेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement