18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खूंटी में खिला कमल

खूंटी : खूंटी लोकसभा सीट से भाजपा के कड़िया मुंडा को मिली जीत के बाद खूंटी में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ताओं ने फूलों से सुसज्जित वाहन कड़िया मुंडा को बैठा कर बैंड-बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला. जुलूस में विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, कोचे मुंडा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. जगह-जगह नवनिर्वाचित […]

खूंटी : खूंटी लोकसभा सीट से भाजपा के कड़िया मुंडा को मिली जीत के बाद खूंटी में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ताओं ने फूलों से सुसज्जित वाहन कड़िया मुंडा को बैठा कर बैंड-बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला. जुलूस में विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, कोचे मुंडा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. जगह-जगह नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत हुआ.

इधर, प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कड़िया मुंडा ने कहा कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने जिस उम्मीद से मुङो सांसद चुना है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में विजय जुलूस व आतिशबाजी का दौर जारी था. कार्यकर्ता देर रात तक सड़कों पर जश्न मनाते दिखे.

कड़िया मुंडा को 2,69,160 वोट मिले

खूंटी. खूंटी लोकसभा सीट से भाजपा के कड़िया मुंडा विजयी रहे. उन्हें 2,69,160 वोट मिले हैं. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनोस एक्का को 1, 76, 937 वोट मिले. कांग्रेस के कालीचरण मुंडा 1,47,015 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

खरसावां में भाजपा को मिले सबसे अधिक वोट

खूंटी. भाजपा की जीत में खूंटी लोकसभा क्षेत्र के खूंटी, खरसावां, सिमडेगा, तमाड़ व तोरपा विधानसभा क्षेत्र का विशेष योगदान रहा. भाजपा को सबसे अधिक वोट (71,319) खरसावां विधानसभा क्षेत्र से मिला, जबकि एनोस एक्का को वहां से महज 22,737 वोट मिले. इसी तरह में सिमडेगा में भाजपा को 45,522, तमाड़ में 57,412, तोरपा 25,078, खूंटी 39,531 हजार तथा कोलेबिरा में 30,298 वोट मिले.

चौकानेवाला रहा चुनाव परिणाम

खूंटी. खूंटी लोकसभा चुनाव का परिणाम काफी चौकानेवाला रहा. मतदाताओं ने तमाम प्रलोभन से परे रहकर खूंटी ही नहीं, बल्कि देश के विकास के लिए वोट दिया. इस बार के चुनाव में मतदाताओं में काफी जागरूकता दिखी. जनता ने अपना फैसला सुना दिया है. अब सांसद को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की चुनौती होगी.

ढोल-नगाड़ा लेकर पहुंचे कार्यकर्ता

खूंटी.मतगणना के दौरान बिरसा कॉलेज के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी थी. कई दलों के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ा लेकर वहां पहुंचे थे. मौके पर काफी संख्या में पुलिस की भी तैनाती की गयी थी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : खूंटी. बिरसा कॉलेज के अंदर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel