21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तोरपा के डोड़मा में 115 किलोग्राम डोडा पाउडर बरामद

डोडा का पाउडर बना कर बिक्री करने वाले गिरोह का खुलासा तोरपा पुलिस ने किया है.

तोरपा. डोडा का पाउडर बना कर बिक्री करने वाले गिरोह का खुलासा तोरपा पुलिस ने किया है. पुलिस ने बुधवार की रात तोरपा थाना क्षेत्र के डोड़मा स्थित आकाश ढाबा में छापमारी कर, वहां रखे 115 किलोग्राम डोडा का पाउडर बरामद किया. बरामद डोडा की कीमती 17 लाख से ज्यादा बतायी जाती है. डोडा के कारोबार में शामिल आकाश ढाबा के मालिक आकाश महतो सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तीनों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. जेल भेजे गये लोगों में आकाश महतो के अलावा डोड़मा के कृष्णा ढाबा का मालिक प्रशांत साहु तथा सुंदारी गांव का अनुराग साहु शामिल है. एसडीपीओ क्रिस्तोफर केरकेट्टा ने इस संबंध में गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि खूंटी के पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो को गुप्त सूचना मिली थी कि तोरपा थाना क्षेत्र के डोड़मा स्थित आकाश ढाबा के पास कुछ लोगों द्वारा डोडा का कारोबार किया जा रहा है. इस सूचना के आलोक में तोरपा के एसडीपीओ एसडीपीओ क्रिस्तोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने तत्काल आकाश ढाबा में छपामारी कर ढाबा के मालिक आकाश महतो को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर ढाबा में छुपा कर रखे गये 115 किलोग्राम डोडा पाउडर, डोडा पीसने वाली मशीन, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, टाटा अल्टो कार (JH01EK-8812) को जब्त किया. आकाश के बताये अनुसार इस कारोबार में शामिल प्रशांत साहु और अनुराग साहु को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. छपामारी टीम मे एसडीपीओ क्रिस्तोफर केरकेट्टा के अलावा पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, तोरपा थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेमब्रम, सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र मंडल, सहायक अवर निरीक्षक हरि पिंगुआ आदि शामिल थे.

मशीन से होती थी पिसाई :

मिली जानकारी के अनुसार मुरहू आदि क्षेत्र से डोडा डोड़मा लाया जाता था. यहां सुंदारी गांव में अनुराग साहु के घर में मिक्सर मशीन से डोडा को पिसा जाता था. पिसाई करने के बाद डोडा पाउडर को प्लास्टिक के पैकेट में डाल कर बेचा जाता था.

डोड़मा के आकाश ढाबा में होता था डोडा का कारोबार

बरामद डोडा की कीमत 17 लाख से ऊपर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel