22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : अड़की में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियार मिले

खूंटी : अड़की थाना क्षेत्र के कोचांग के समीप चलकंद जंगल में बुधवार की शाम चार बजे पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान करीब एक घंटा तक दोनों ओर गोलियां चलती रही. पुलिस को हावी पड़ते देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठा कर भाग निकलने में सफल रहे. समाचार लिखे जाने […]

खूंटी : अड़की थाना क्षेत्र के कोचांग के समीप चलकंद जंगल में बुधवार की शाम चार बजे पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान करीब एक घंटा तक दोनों ओर गोलियां चलती रही. पुलिस को हावी पड़ते देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठा कर भाग निकलने में सफल रहे.
समाचार लिखे जाने तक पुलिस का जंगल में सर्च अभियान जारी था. पुलिस ने संभावना जतायी है कि उनकी गोली से कई नक्सली घायल हुए हैं. पुलिस ने मौके से कई नक्सली दस्तावेज सहित 9 एमएम की एक पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद किया है.
इससे पहले एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को सूचना मिली कि चलकद जंगल में नक्सली जमे हुए हैं. एसपी के निर्देश पर अड़की थानेदार हरिदेव प्रसाद, सीआरपीएफ 157 बटालियन के सहायक कमांडेंट जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस बल एवं सीआरपीएफ के सशस्त्र जवानों ने बुधवार को अपराह्न में उक्त जंगल की घेराबंदी शुरू की. इस दौरान अपराह्न चार बजे के करीब पुलिस ने जैसे ही जंगल में प्रवेश किया, नक्सलियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया.
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसी बीच अंधकार व घने जंगलों का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले. तलाशी में पुलिस को नक्सलियों के कुछ हथियार मिले. इधर, एसपी अश्विनी सिंहा ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उक्त मुठभेड़ में नक्सली शामिल थे या फिर उग्रवादी. जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें