Advertisement
एकजुट हों विस्थापित
पिपरवार : रैयत विस्थापित मोर्चा का जोनल सेमिनार बुधवार को कल्याणपुर स्थित शेख भिखारी स्टेडियम में हुआ. मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष फागू बेसरा ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वज फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. बहेरा मदरसा के बच्चों ने स्वागत गान व तराना पेश किया. भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक 2017, विस्थापितों के अधिकार व विस्थापन […]
पिपरवार : रैयत विस्थापित मोर्चा का जोनल सेमिनार बुधवार को कल्याणपुर स्थित शेख भिखारी स्टेडियम में हुआ. मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष फागू बेसरा ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वज फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
बहेरा मदरसा के बच्चों ने स्वागत गान व तराना पेश किया. भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक 2017, विस्थापितों के अधिकार व विस्थापन के विरुद्ध आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने अपने हक व अधिकार के लिए तमाम विस्थापित संगठनों सेे एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने एकजुटता के साथ मोर्चा द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन का हिस्सा बनने की अपील की.
उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए झारखंड राज्य बना था, लेकिन वर्तमान सरकार व कंपनियां यहां के रैयतों को ठगने का काम कर रही हैं. विशिष्ट अतिथि सैनाथ गंझू ने कहा कि सीसीएल में विस्थापितों का दर्द कोई सुननेवाला नहीं है.
रैयतों से औने-पौने दाम पर सरकार जमीन लेकर कंपनियों को दे रही है. आम लोगों के संवैधानिक अधिकारों का हनन हो रहा है. सीएसआर फंड का करोड़ों खर्च होने के बावजूद बहेरा-कल्याणपुर की सड़कें जर्जर हैं. इस कार्यक्रम में मगध-आम्रपाली, पिपरवार-एनके समेत एनटीपीसी व केरेडारी से सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए.
मंच के माध्यम से मोर्चा के प्रस्तावित आंदोलन के तहत पांच फरवरी को सभी कोल परियोजनाओं सहित अन्य कंपनियों का उत्पादन ठप कराये जाने व छह फरवरी से अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी के तहत यहां के रैयत अपनी जमीन से बाहर कोयला नहीं जाने देने की बात कही है.
सेमिनार की अध्यक्षता इकबाल हुसैन ने व संचालन इदरीश अंसरी व सूरज मुंडा ने किया. मौके पर ए रहमान, हाजी कमालुद्दीन, दीपक दास, गुरुदयाल साव, ममता देवी, राज कुमार महतो, विजय लाल, हारुण रशीद बुखारी, सुखदेव महतो, मो जहूर, रंजू देवी, असलम, रामचंद्र उरांव, जेपी महाराज, बिनोद महतो, दृगपाल भगत, बीरू मुंडा, इंद्रजीत उरांव, सचिन पासवान, जुल्फान, जुबैर आलम, शनि उरांव, सुरेंद्र उरांव, शकील अंसारी, राजेंद्र गंझू, जमीर अंसारी, धूचा टानाभगत, शमशुद्दीन, विश्वनाथ महतो आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement