10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण चार से

खूंटी : देश के 4041 शहरों के साथ-साथ खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र में भी चार जनवरी से स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होगा. सर्वे के माध्यम से देश में स्वच्छता के मामले में खूंटी शहर की रैंकिंग तय की जायेगी़ वर्तमान में इस रैकिंग में खूंटी का 30वां स्थान है, वहीं झारखंड में दूसरा. नगर पंचायत के […]

खूंटी : देश के 4041 शहरों के साथ-साथ खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र में भी चार जनवरी से स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होगा. सर्वे के माध्यम से देश में स्वच्छता के मामले में खूंटी शहर की रैंकिंग तय की जायेगी़ वर्तमान में इस रैकिंग में खूंटी का 30वां स्थान है, वहीं झारखंड में दूसरा. नगर पंचायत के सिटी मैनेजर विजय कुमार ने बताया कि स्वच्छता सर्वे में खूंटी नगर पंचायत को देशभर में पहले स्थान पर लाने का लक्ष्य रखा गया है़ सर्वे में स्वच्छता को लेेकर कई मानक निर्धारित किये गये हैं. जिसके आधार पर अंक दिये जायेंगे़
उन्होंने बताया कि कुल चार हजार अंकों का सर्वे होगा़ सर्वे में निर्धारित मानक को पूरा नहीं किये जाने पर निगेटिव अंक भी मिल सकता है़ सर्वे में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयारी की गयी है. पूरे शहर में नियमित साफ-सफाई की जा रही है़ व्यावसायिक क्षेत्र में रात में भी सफाई की जा रही है. डोर-टू-डोर कचरा उठाव किया जा रहा है़ सभी प्रमुख स्थलों पर डस्टबीन लगाये जा रहे हैं. अबतक शहर में 56 जोड़े छोटे व 45 बड़े डस्टबीन लगाये गये हैं. कुल 13 सामुदायिक शौचालय बनाये गये हैं.
जहां बच्चों व दिव्यांगों के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में 801 स्वच्छता एप डाउनलोड करने का लक्ष्य था, जिसमें वर्तमान में 1249 लोगों ने अपने मोबाइल में यह एप डाउनलोड किया है़ लोगों को एप के उपयोग के लिए भी जागरूक किया जा रहा है़ उन्होंने बताया कि शहर को पहले ही ओडीएफ बना लिया गया है़
विजय कुमार ने बताया कि सर्वे के लिए खूंटी में कार्वी कंसलटेंट कंपनी आयेगी़ सर्वे के दौरान कभी भी क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की टीम आकर लोगों से भी सवाल पूछेगी़ उसके आधार पर भी सर्वे में अंक दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें