Advertisement
प्रभु पर विश्वास करनेवाले अनंत जीवन पायेंगे
खलारी : प्रभु यीशु के धरती पर आगमन को लेकर प्रखंड क्षेत्र में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. सोमवार की सुबह मसीही खलारी चर्च गये, जहां फादर सुमित बाखला व फादर जूलियानुस एक्का ने मिस्सा पूजा करायी. फादर सुमित बाखला ने कहा कि प्रभु यीशु का आगमन धरती पर पूरे मानव समुदाय के […]
खलारी : प्रभु यीशु के धरती पर आगमन को लेकर प्रखंड क्षेत्र में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. सोमवार की सुबह मसीही खलारी चर्च गये, जहां फादर सुमित बाखला व फादर जूलियानुस एक्का ने मिस्सा पूजा करायी. फादर सुमित बाखला ने कहा कि प्रभु यीशु का आगमन धरती पर पूरे मानव समुदाय के कल्याण के लिए हुआ.
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे पूरी दुनिया व हर संप्रदाय के लोग अपने-अपने तरीके से मनाते हैं. यीशु चंगाई लेकर आये हैं, जो विश्वास करेंगे वे अनंत जीवन पायेंगे. इस अवसर पर कैरोल सिंगिग गीत गाया गया तथा लोगों के बीच परम प्रसाद का वितरण किया गया. मसीही समुदाय के लोग खुशी मनाते हुए ढोल व नगाड़े की थाप पर खूब थिरके. लोग देर शाम तक एक-दूसरे के घरों में जाकर क्रिसमस की बधाई दी. घर में बने व्यंजनों का लुत्फ उठाया. मौके पर डीक्कन प्रबल केरकेट्टा, सिस्टर लुसिया, सिस्टर जयंती, सिस्टर जिंसी, जार्ज कुजूर, राबिन एक्का, अमित टोप्पो, सी कुजूर, ज्ञान कुजूर, ज्योति कुजूर सहित काफी संख्या में मसीही विश्वासी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement