Advertisement
दो बच्चियों की मौत
कर्रा-रांची मुख्य पथ पर कच्चाबारी मोड़ के समीप बस ने बच्ची को चपेट में लिया ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ किया रोड जाम प्रभात खबर टोली कर्रा : कर्रा-रांची मुख्य पथ पर कच्चाबारी मोड़ के समीप यात्री बस की चपेट में आने से प्रीति सांगा नामक सात वर्षीय बच्ची की […]
कर्रा-रांची मुख्य पथ पर कच्चाबारी मोड़ के समीप बस ने बच्ची को चपेट में लिया
ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ किया रोड जाम
प्रभात खबर टोली
कर्रा : कर्रा-रांची मुख्य पथ पर कच्चाबारी मोड़ के समीप यात्री बस की चपेट में आने से प्रीति सांगा नामक सात वर्षीय बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना शुक्रवार शाम करीब 4.45 बजे की बतायी जाती है. प्रीति कर्रा थाना क्षेत्र के दरंगकेल महुआटोली निवासी रितेश सांगा की पुत्री थी. इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ घटनास्थल पर ही रोड जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर पहुंची कर्रा पुलिस ने ग्रामीणों को काफी समझाया, लेकिन ग्रामीण जाम हटाने को तैयार नहीं थे. समाचार लिखे जाने तक जाम नहीं हटाया जा सका था.
बहन के साथ जा रही
थी, बोलेरो ने कुचला
तोरपा : रनिया थाना क्षेत्र के मरचा मोड़ के पास शुक्रवार को बोलेरो की चपेट में आने से छह वर्षीय बच्ची मधुलता तोपनो की मौत हो गयी. वह मरचा गांव निवासी कल्याण तोपनो की बेटी थी. मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त वह अपनी बहन के साथ घर जा रही थी. इसी बीच रांची की ओर जा रहे एक बोलेरो की चपेट में आ गयी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement