Advertisement
अपराधी सांडे मुंडा गिरफ्तार
सफलता. हत्या, लूट, अपहरण सहित कई मामलों का है आरोपी खूंटी, धुर्वा व मुरहू थाने में सांडे मुंडा पर नौ मामले दर्ज हैं खूंटी : हत्या, लूट, अपहरण सहित विभिन्न संगीन वारदातों के वांछित आरोपी सांडे मुंडा को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ इन मामलों के अतिरिक्त आर्म्स एक्ट सहित अन्य […]
सफलता. हत्या, लूट, अपहरण सहित कई मामलों का है आरोपी
खूंटी, धुर्वा व मुरहू थाने में सांडे मुंडा पर नौ मामले दर्ज हैं
खूंटी : हत्या, लूट, अपहरण सहित विभिन्न संगीन वारदातों के वांछित आरोपी सांडे मुंडा को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ इन मामलों के अतिरिक्त आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत खूंटी, धुर्वा व मुरहू थाने में नौ मामले दर्ज हैं.
सांडे मुंडा अड़की थाना क्षेत्र के मरांगडीह गांव का रहनेवाला है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि पिछले तीन अगस्त को जेल से निकला अपराधी लोगों से रंगदारी वसूल रहा है. वह खूंटी थाना के बिरहू मोड़ से जमुआदाग जानेवाली सड़क की ओर देखा गया है. इस सूचना पर खूंटी के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अहमद अली ने छापा मार कर सांडे मुंडा को गिरफ्तार किया.
उसके पास से एक देसी पिस्टल व गोली बरामद की गयी. एसपी ने बताया कि सांडे मुडा को 2013 व 2015 में भी गिरफ्तार किया गया था. उस पर 12 अगस्त 2015 को तुपुदाना क्षेत्र में रंगदारी को लेकर जमीन कारोबारी की गोली मार कर हत्या करने व 20 मार्च 2015 को रंगदारी के लिए खूंटी के मवेशी व्यवसायी का अपहरण का आरोप है. इसके अलावा सांडे मुंडा कोर्ट मुंशी मंगल सिंह मानकी की हत्या का भी आरोपी है. इसके अलावा उसके खिलाफ अन्य मामलों को लेकर तीन थानों में नामजद प्राथमिकी दर्ज है.
मानव तस्करी का आरोपी गिरफ्तार : खूंटी. पुलिस ने मानव तस्करी के फरार आरोपी खूंटी थाना के चामडीह निवासी लखन पाहन को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. उसे इट्ठे गांव से पकड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement