21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी के अमेरश्वर धाम में भी भोले भक्तों की लंबी कतार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

खूंटी : चौथी सोमवारी में भक्तों को उत्साह खूंटी इलाके में भी देखने को मिल रहा है. अम्रेश्वर धाम अंगनाबाडी खुंटी मे बाबा अम्रेश्वर के दर्शन को लेकर भारी संख्या में लोग पहुंचे. लगभग एक किलोमीटर से लंबी लाइन लगी. जिला प्रशासन और समिति की और से शिव भक्तो के लिए कई विशेष सुविधाएं की […]

खूंटी : चौथी सोमवारी में भक्तों को उत्साह खूंटी इलाके में भी देखने को मिल रहा है. अम्रेश्वर धाम अंगनाबाडी खुंटी मे बाबा अम्रेश्वर के दर्शन को लेकर भारी संख्या में लोग पहुंचे. लगभग एक किलोमीटर से लंबी लाइन लगी. जिला प्रशासन और समिति की और से शिव भक्तो के लिए कई विशेष सुविधाएं की गयी है. बनई नदी दे लेकर अंगनाबाडी तक विशेष लाइट की व्यवस्था की गई है.

जिला प्रशासन और समिति की और से शिव भक्तो के लिये बनई नदी दे लेकर अंगनाबाडी विशेष लाइट की व्यवस्था की गई है. रांची-खुंटी-तोरपा तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, हाईवे का रुठ बदला गया. भक्तो को जगह-जगह पर कई समाजसेवी और राजनीतिक दल भक्तों के आराम की व्यवस्था के साथ- साथ फस्टएड बॉक्स चाय,बिस्कुट की व्यवस्था. के साथ फल-फूल,बेल पत्र आदि दिये जा रहे हैं. खुंटी पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से सफ़ेद पोशाक मे कई पुलिसकर्मी को भी अतिरिक्त तैनात किया है .

चौथे सोमवारी की अनोखी बात यह है कि बाबा अब्रेश्वर के धाम मे 3 साल से लेकर 80 साल के भक्तो द्वारा रांची से लेकर खुंटी तक बोल-बम के नारे लगाए जा रहे है. पुलिस के पेट्रोलिंग के साथ-साथ हिंदु संगठनो के सद्स्यो द्वारा बिरसा चौक से अंगनाबाडी तक पेट्रोलिंग कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें