Advertisement
हादसे को आमंत्रित करता झुका हुआ पेड़
खलारी. खलारी शहीद चौक से बैंक चौक के बीच सड़क के किनारे एक जोड़ा शीशम और वट वृक्ष का विशाल पेड़ हादसे को आमंत्रित कर रहा है. यह पेड़ आधा उखड़ कर सड़क की ओर पूरी तरह झुक गया है. यह मार्ग काफी व्यस्त है. प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है. यह पेड़ […]
खलारी. खलारी शहीद चौक से बैंक चौक के बीच सड़क के किनारे एक जोड़ा शीशम और वट वृक्ष का विशाल पेड़ हादसे को आमंत्रित कर रहा है. यह पेड़ आधा उखड़ कर सड़क की ओर पूरी तरह झुक गया है. यह मार्ग काफी व्यस्त है. प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है. यह पेड़ कभी भी गिर सकता है. यहां से मात्र 50 मीटर दूरी पर है खलारी प्रखंड कार्यालय. इसके अलावा प्रतिदिन पुलिस का भी वाहन इस मार्ग से आता-जाता है. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को भी दी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
खलारी. जेहलीटांड़-करकट्टा सड़क के किनारे केडीएच खदान की चहारदीवारी कुछ जगह ढह गयी है. इससे लोग जोखिम उठा कर आना-जाना कर रहे हैं. खदान के किनारे प्रबंधन ने चहारदीवारी का निर्माण कराया है, जिससे राहगीरोंको खदान नहीं दिखाई देता है और वे निर्भीक होकर आना-जाना करते रहते हैं.
लेकिन बारिश में चहारदीवारी गिरने के बाद सड़क किनारे सीधे सैकड़ों फिट गहरा खदान दिखाई दे रहा है, जो लोगों को भयभीत कर रहा है. कोई भी दोपहिया-चारपहिया वाहन अनियंत्रित हुआ तो सीधे खदान में गिर सकता है. पूर्व में जो मुख्य पक्की सड़क थी, वह खदान विस्तारीकरण में समाप्त हो गयी है. बाद में प्रबंधन के द्वारा बोल्डर मोरम की सड़क बनायी गयी है. जिस जगह चहारदीवारी गिरी है, उससे हट कर एक वैकल्पिक कच्चा रास्ता बनाया गया है, जो कीचड़ भरा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement