37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE:रांची में डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा में धराया मुन्ना भाई, कल भेजा जाएगा जेल

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा में धराया मुन्ना भाई, कल भेजा जाएगा जेल

नामकुम, राजेश वर्मा. राजाउलातू स्थित वाईबीएन यूर्निवसीटी में चल रही डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे युवक शिवपूजन सहाय को हिरासत में लिया गया है. जानकारी के अनुसार शनिवार को डिप्लोमा इन फार्मेसी के वर्ष 2019-20 के ड्रग स्टोर एंड बिजनेस की परीक्षा रद्द कर रविवार की सुबह पहली पाली में रखी गई थी. परीक्ष द्वारा जांच की गई, जिसमें परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी एवं एडमिट कार्ड की फोटो में अंतर पाया गया. परीक्षार्थी मो शहाबुद्दीन के बदले वह परीक्षा दे रहा था. मामले में केन्द्राधीक्षक चन्द्रजीत कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी को सोमवार को जेल भेजा जाएगा.

ओडिशा रेल हादसा: झारखंड के 3 यात्रियों की मौत, 61 लोग घायल, अधिकारियों की टीम पीड़ितों से मिली

रांची: ओडिशा रेल हादसे में झारखंड के तीन यात्रियों की मौत हो चुकी है. इसमें 61 यात्री घायल हैं. सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर अधिकारियों व डॉक्टरों की टीम ओडिशा के बालासोर स्थित घटना स्थल पर पहुंची और पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान उन्हें आवश्यक मदद दी जा रही है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का किया शिलान्यास

खूंटीः अड़की प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव बीरबांकी की तस्वीर अब बदल रही है. जहां कभी नक्सलियों की आवाज गूंजती थी, वहां अब शिक्षा की अलख जगेगी. बीरबांकी में लगभग 48 करोड़ की लागत से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जायेगा. मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में विकास तीर्थ के तहत रविवार को केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा, तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा और पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने संयुक्त रूप से एकलव्य आदर्श विद्यालय का शिलान्यास किया.

रांची में जुआ खेल रहे 16 लोग भेजे गए जेल 

रांची: इटकी थाना की पुलिस ने जुआ खेल रहे लोगों पर बड़ी कारवाई की है. बीती रात 16 लोगों को हिरासत में लिया गया था. पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया.

पश्चिमी सिंहभूम में 5-5 किलो के दो आईईडी बम बरामद

चाईबासा. भाकपा माओवादियों के खिलाफ 27 मई से टोंटो व गोइलकेरा में जारी सर्च ऑपरेशन के क्रम में रविवार को गोईलकेरा थानांतर्गत मारादिरी गांव से कुईड़ा के बीच जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने दो आईईडी बम बरामद किया है.

सरायकेला के गम्हरिया में बाइक सवार युवक की मौत

गम्हरिया. गम्हरिया थाना अंतर्गत रामचंद्रपुर में खड़ी कार का दरवाजा से टकराकर बाइक सवार भीम मार्डी (28) नामक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात ब्रेक डाउन होने पर कार सड़क किनारे खड़ी थी. जैसे ही चालक बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोला, तभी कांड्रा की ओर से आ रही बाइक दरवाजा से टकरा गया. इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची गम्हरिया पुलिस ने युवक को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस दोनों वाहनों के जब्त कर लिया है.

सड़क दुर्घटना में सरायकेला DEO कार्यालय का आदेशपाल की मौत

चक्रधरपुर चाईबासा मुख्य मार्ग के बोरदा पुल के समीप सड़क दुर्घटना में सरायकेला खरसावां के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का आदेशपाल 45 वर्षीय सुभाष गागराई की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सुभाष गागराई शनिवार को काम खत्म कर अपने स्कूटी से चक्रधरपुर आ रहा था. इसी दौरान चक्रधरपुर के बोरदा पुल के समीप स्कूटी असंतुलित होकर गिर गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद रात्रि करीबन 11:30 बजे उसे चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां उपचार के दौरान रात्रि करीबन 1:30 बजे उसकी मौत हो गई.

सीयूइटी-पीजी पांच से, एडमिट कार्ड जारी

रांची. कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी-पीजी) पांच जून को शुरू होगा. यह परीक्षा 17 जून तक होगी. पहले चरण यानी पांच से आठ जून के लिए एनटीए ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. अभ्यर्थी एनटीए वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा सीबीटी मोड में तीन पालियों में होगी. एनटीए ने 60 विषयों को री-शेड्यूल किया है. इसमें वैसे विद्यार्थी भी शामिल हो सकेंगे, जो एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं कर पाये हैं. उनकी परीक्षा अन्य दिन होगी. किसी तरह की जानकारी के लिए 011-40759000, 011-69227700 से प्राप्त कर सकते हैं.

रांची के चार केंद्रों पर जेइइ एडवांस परीक्षा आज

रांची. जेइइ एडवांस की परीक्षा रविवार, चार जून को होगी. आइआइटी गुवाहाटी की ओर से शहर में चार परीक्षा केंद्र चिह्नित किये गये हैं. परीक्षा रांची में आइऑन डिजिटल जोन तुपुदाना, आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ओरमांझी, अरुनुमा टेक्निकल सेंटर सामलौंग और एसआरएस पार्क आइऑन डिजिटल जोन टाटीसिलवे में दो पाली में संचालित होगी. इन चारों केंद्रों पर 2768 विद्यार्थी जेइइ एडवांस परीक्षा के लिए चिह्नित हैं. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड यानी ऑनलाइन संचालित होगी. जेइइ मेन के बाद जेइइ एडवांस में सफल होने के लिए परीक्षार्थियों को दोनों पेपर की परीक्षा में अनिवार्य रूप से शामिल होना होगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी. दोनों पाली के पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के प्रश्न पूछे जायेंगे.

घायल यात्रियों के मदद के लिए 4 जून को रांची से टीम होगी रवाना

सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि झारखंड सरकार के अधिकारियों और डॉक्टरों की एक टीम 4 जून की सुबह हेलीकॉप्टर से ओडिशा के लिए रवाना होगी. ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में घायल झारखंड के यात्रियों को टीम द्वारा हरसंभव मदद दी जाएगी. हादसे में घायल हुए यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए जरूरी सभी सहायता दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें