कुंडहित. जिला परिषद अध्यक्ष राधा रानी सोरेन व जिप सदस्य रीना मंडल ने कुंडहित स्थित मार्केट कॉम्प्लेक्स में नये दुकान निर्माण कार्य का शिलान्यास संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर पूर्व जिप सदस्य भजहरि मंडल मौजूद थे. जानकारी के अनुसार, जिला परिषद निधि से मार्केट कॉम्प्लेक्स के ऊपरी मंजिल पर शेड निर्माण व कॉम्प्लेक्स के साइड में दुकानों का निर्माण किया जायेगा. शिलान्यास के दौरान जिप अध्यक्ष राधा रानी सोरेन ने संवेदक को निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से व निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया. पूर्व जिप सदस्य ने बताया कि मार्केट कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल में विवाह, अन्नप्राशन आदि कार्यक्रम आयोजित होते हैं, लेकिन किचन रूम की कमी की आवश्यकता को देखते हुए ऊपर शेड निर्माण के साथ-साथ किचन रूम का भी निर्माण किया जायेगा. मौके पर संवेदक सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

