नारायणपुर. थाना क्षेत्र के लोधरिया नदी के समीप बुधवार की संध्या करीब साढ़े सात बजे सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, मधुबन गांव निवासी 32 वर्षीय सुरेश महतो बाइक से नारायणपुर बाजार से घर लौट रहे थे. लोधरिया गांव के समीप पुलिया के पास बाइक अचानक असंतुलित हो गई, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें नारायणपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को स्थिर बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

