11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक ने खाया कीटनाशक, समय पर उपचार से बची जान

नारायणपुर. कठडाबर गांव में शनिवार को एक युवक ने पारिवारिक विवाद से तंग आकर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया.

फोटो – 01 युवक का इलाज करते सीएचसी कर्मी प्रतिनिधि, नारायणपुर. कठडाबर गांव में शनिवार को एक युवक ने पारिवारिक विवाद से तंग आकर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. घटना के बाद परिजनों की तत्परता और चिकित्सकों के समय पर उपचार से युवक की जान बच गयी. जानकारी के अनुसार, कठडाबर गांव के अशरफ अंसारी घरेलू विवाद से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे. शनिवार की दोपहर घर में किसी मामूली बात पर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते गंभीर हो गया. इसी से आहत होकर अशरफ ने घर में रखे कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. कुछ ही देर में उनकी हालत बिगड़ने लगी. युवक की तबीयत बिगड़ते देख घर में अफरा-तफरी मच गयी. चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों को तत्काल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की सलाह दी. परिजन बिना देर किए अशरफ को नारायणपुर सीएचसी लेकर पहुंचे. सीएचसी में ऑन ड्यूटी चिकित्सकों ने तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू किया. आवश्यक दवाइयां दी, जिससे युवक की हालत में सुधार हुआ. चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल अशरफ खतरे से बाहर है, लेकिन एहतियातन उन्हें निगरानी में रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel