जामताड़. देव उठान एकादशी पर बनवासी विकास आश्रम की ओर से बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बनवासी विकास आश्रम के समन्वयक मनोरंजन कुंवर एवं सामाजिक कार्यकर्ता शांति गोपाल महतो के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों सहित मां चंचला मंदिर परिसर में बाल विवाह रोकथाम को लेकर महिलाओं को जागरूक किया गया. महिलाओं सहित बच्चे बच्चियों को बाल विवाह रोकने की शपथ दिलवायी. अपील की कि हर हाल में बाल विवाह रोकें. मौके पर मां चंचला मंदिर के पुरोहित राजू मिश्रा, सोमेन मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

