नारायणपुर. कोरीडीह-1 गांव में गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन के धक्के से एक 50 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. घटना 30 नवंबर की शाम चार बजे की है. कोरीडीह-1 निवासी अख्तर अंसारी ने नारायणपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. एफआइआर के अनुसार, चारपहिया वाहन (संख्या जेएच 1डीजे 7561) को तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए सड़क किनारे चल रही महिला को जोरदार धक्का मार दिया. हादसे में महिला सिफा खातून (50 वर्ष), कोरीडीह-1 निवासी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. परिजनों ने तुरंत उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है. जांच नारायणपुर थाने के एसआइ अशोक कुमार दास को सौंपी गयी है. पुलिस के अनुसार, वाहन को जब्त कर लिया गया है, जबकि चालक घटना के बाद फरार है. फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

