नारायणपुर. कोरीडीह-वन गांव स्थित डोका तालाब के पास मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, सहरपुर गांव निवासी 55 वर्षीय गुलाम रसूल व जेरुआ गांव निवासी 40 वर्षीय सहनाज खातून एक ही बाइक से जामताड़ा से घर लौट रहे थे. गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग पर कोरीडीह-वन गांव में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गये. ग्रामीणों ने तुरंत दोनों को सड़क किनारे से उठाकर प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी नारायणपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया. अज्ञात वाहन चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि वाहन और चालक की पहचान हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

