प्रतिनिधि, मिहिजाम. चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में प्रति माह सेवारत लगनशीलता से बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को चयनित कर “मैन ऑफ द मंथ” का पुरस्कार प्रदान किया जाता है. चिरेकाकर्मी विजय शंकर शर्मा, वरिष्ठ तकनीशियन, इएलएस -19/ (पैनल सेक्शन) विद्युत् विभाग, मो रहमान अंसारी, तकनीशियन -1/ईएलएफ-26, यांत्रिक विभाग व अमिताभ दत्ता, कार्यालय अधीक्षक (पी) सुरक्षा कार्यालय/सुरक्षा विभाग को दिसंबर-2025 के लिए “मैन ऑफ द मंथ ” अवार्ड से सम्मानित किया गया. चिरेका महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने यह पुरस्कार इनके असाधारण प्रदर्शन और समर्पित योगदान के लिए प्रदान किया है. श्री गुप्ता ने इन सभी कार्य कुशल कर्मचारियों को बधाई दी. इनके उज्जवल भविष्य की कामना की. जानकारी के अनुसार विजय शंकर शर्मा, एसएसई/ पैनल (1901) के अंतर्गत कार्यरत हैं. नियमित पैनल उत्पादन के अलावा ये पैनल अनुभाग की विभिन्न गतिविधियों का भी कार्य देख रहे हैं. इन्होंने एयरोडायनामिक कैब डब्ल्यूएपी-5 टीपी रूपांतरण लोको में 3 फेज एमआर बॉलोवर के अनुकूल एचबी पैनल को सफलतापूर्वक रूपांतरित किया है. इनके अतिरिक्त कार्य क्षमता के कारण इन्हें माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी चुना गया है. वहीं मो रहमान अंसारी ने हाल ही में सेल उत्पादन में वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे वेल्डिंग कार्य में असाधारण गुणवत्ता और सटीकता का परिणाम सामने आया है. इन्होंने सेंटर पीवॉट और कम्प्रेसर लेग्स पर कई महत्वपूर्ण वेल्डिंग कार्य सफलतापूर्वक पूरे किए हैं. ओवरहेड वेल्डिंग तकनीक में अत्यधिक दक्ष हैं. अमिताभ दत्ता ने लगनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा का अनुकरणीय प्रदर्शन किया है और अपने पर्यवेक्षण के अधीन कार्मिक अनुभाग के सभी कामकाज और कार्य संस्कृति को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इन्होंने स्थापना समीक्षा, मासिक निबटान, एमएसीपी मामले, सेवा अभिलेखों का अद्यतन, एचआरएमएस, यूएमआइडी, प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, पदोन्नति और चयन मामले, स्थानांतरण और पदस्थापन, अवकाश संबंधी मामले और चिकित्सा संबंधी डी-वर्गीकरण मामलों सहित कई महत्वपूर्ण और संवेदनशील कार्मिक मामलों को कुशलतापूर्वक संचालित किया. श्री दत्ता ने जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा, सक्षमता और दक्षता के साथ निर्वहन किया और वे प्रशंसा के पात्र हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

