– अतिक्रमण से जाम बना बड़ी समस्या फोटो – 02 नारायणपुर बाजार, (रीनेम फोटो मेल में भेजा गया है) प्रतिनिधि, नारायणपुर नारायणपुर बाजार क्षेत्र आज मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. 25 पंचायतों के हजारों ग्रामीणों के दैनिक जरूरतों का केंद्र यह बाजार प्रशासनिक उदासीनता का शिकार बना हुआ है. यहां हर दिन बड़ी संख्या में लोग घरेलू सामान, खाद्य सामग्री, कपड़े, दवाइयां और कृषि उत्पादों की खरीद-बिक्री के लिए पहुंचते हैं. इसके बावजूद बाजार में न तो सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था है और न ही पेयजल की कोई स्थायी सुविधा उपलब्ध कराई गई है. बाजार में सुबह से शाम तक लोगों की भारी भीड़ रहती है. ग्रामीण यहां साग-सब्जी, फल, अनाज और अन्य उत्पाद बेचकर अपनी आजीविका चलाते हैं. महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी बड़ी संख्या में बाजार आते हैं, लेकिन शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था न होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विशेषकर महिलाओं के लिए यह स्थिति ओर भी गंभीर हो जाती है. अचानक शौच या पानी की आवश्यकता होने पर लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है, जो न सिर्फ असुविधाजनक है बल्कि अस्वच्छता और स्वास्थ्य जोखिम को भी बढ़ाता है. बाजारवासियों और सामाजिक संगठनों ने कई बार प्रशासन से सामुदायिक शौचालय, पेयजल की व्यवस्था और बस स्टैंड निर्माण की मांग की है. बावजूद अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. लोगों का कहना है कि यदि बाजार में एक व्यवस्थित बस स्टैंड, सार्वजनिक शौचालय और पेयजल की व्यवस्था कर दी जाए तो हजारों लोगों को राहत मिल सकती है. क्या कहते हैं लोग – इतने बड़े बाजार में शौचालय और पेयजल की व्यवस्था नहीं है. इस कारण स्थानीय दुकानदारों के साथ- साथ बाजार आने वाले लोगों को भी असुविधा होती है. – आनंद पोद्दार बाजार में अतिक्रमण के कारण हमेशा जाम की समस्या रहती है. कई बार बड़ी गाड़ियों के प्रवेश के कारण एंबुलेंस इत्यादि को भी आगमन में दिक्कत होती है. .- अमन कुमार बाजार में जगह-जगह गंदगी का अंबार फैला हुआ है, नियमित सफाई और जागरुकता नहीं होने के कारण यह अव्यवस्था बनी हुई है. प्रशासन को ध्यान देना चाहिए. – संतोष यादव बाजार में स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण शाम में परेशानी होती है. स्थानीय प्रशासन को इस दिशा में पहल करना चाहिए. पर्याप्त मात्रा में स्ट्रीट लाइट लगाना चाहिए. – प्रदीप दास
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

