11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नारायणपुर के युवाओं ने नशा छोड़ने का लिया संकल्प

नारायणपुर. डॉन ड्रग योजना-2025 के तहत डीएलएसए की ओर से शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में नशा मुक्ति जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया.

नारायणपुर. डॉन ड्रग योजना-2025 के तहत डीएलएसए की ओर से शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में नशा मुक्ति जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम का संचालन डीएलएसए जामताड़ा के सचिव पवन कुमार के मार्गदर्शन में हुआ. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी बीडीओ सह सीओ देवराज गुप्ता ने किया. एसओपी के अनुरूप आयोजित इस सभा में नशे के दुष्परिणामों पर विस्तार से चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार, समाज और भविष्य को भी अंधकार की ओर ले जाता है. नशा युवाओं के लिए सबसे बड़ा खतरा बनता जा रहा है. यदि समय रहते समाज ने एकजुट होकर इसके खिलाफ कदम नहीं उठाया, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. कहा कि सामूहिक प्रयास, जागरुकता और दृढ़ संकल्प से नशे को जड़ से समाप्त किया जा सकता है. अंत में उपस्थित सभी लोगों ने नशा छोड़ने और नशामुक्त समाज निर्माण का सामूहिक संकल्प लिया. मौके पर बीपीआरओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, सीआइ निर्जन मिश्रा, प्रधान सहायक समीर कुमार (पीएलवी), प्रदीप कुमार रजक, विजय कुमार मंडल, संजय सेन, सद्दाम अंसारी, मो महफूज आलम, मो फिरोज अंसारी, शहादत अली, कार्तिक दत्ता, नरेश सोरेन, उदय ओझा, संतोष मंडल, मनोज मंडल, रूपेश पोद्दार, सुजीत दत्ता, प्रदीप मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel