प्रतिनिधि, बिंदापाथर. क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने आम जनजीवन प्रभावित कर दिया है. सुबह और शाम के वक्त तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसके कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लगातार जारी शीतलहर ने स्थिति को ओर अधिक गंभीर बना दिया है. ठंड के कारण वृद्धों और छोटे बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, अचानक तापमान गिरने से सर्दी, खांसी और निमोनिया जैसी बीमारी बढ़ने का खतरा रहता है. ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त गर्म कपड़ों और हीटर जैसी सुविधा के अभाव मुश्किलें और भी बढ़ जाती है. ठंड का असर केवल इंसानों पर ही नहीं, बल्कि मवेशियों पर भी पड़ रहा है. खेतों में किसान व पशुशालाओं में खुले में बंधे पशु ठंड से ठिठुर रहे हैं. पशुपालक रात में अलाव जलाकर उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन लगातार गिरते तापमान के कारण हालात चुनौती पूर्ण बने हुए हैं. घने कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता बेहद कम हो जाती है. कई स्थानों पर सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है. वाहन धीरे-धीरे चलने को मजबूर हैं. प्रशासन ने लोगों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने और आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकलने की अपील की है. प्रशासन से अलाव की उचित व्यवस्था करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

