– गांधी मैदान में राजस्व ग्राम प्रधान संघ की हुई जिलास्तरीय बैठक प्रतिनिधि, जामताड़ा. गांधी मैदान में मंगलवार को राजस्व ग्राम प्रधान संघ की जिला स्तरीय बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजीत कुमार दुबे ने की. बैठक का संचालन जिला महामंत्री शिवलाल मुर्मू ने किया. बैठक में राजस्व संग्रह में ग्राम प्रधानों के समक्ष उत्पन्न हो रही समस्या, ग्राम प्रधान तथा उसके सहयोगी सामाजिक प्रतिनिधियों के 12 माह के लंबित मासिक सम्मान राशि भुगतान, जिला तथा प्रखंड कमेटी को पुनर्गठित कर संगठन को सशक्त बनाने पर चर्चा की गयी. प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी ने कहा कि न्यायालय के निर्देश के बावजूद अनुसूचित क्षेत्र के प्रधानी मौजा में रैयतों से वार्षिक मालगुजारी ऑनलाइन वसूली की जा रही है. वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान के माध्यम से प्रधानी मौजा के सभी रैयतों का मालगुजरी ऑफलाइन भी ली जा रही है. इस व्यवस्था में एक ही रैयत से दो-दो बार वार्षिक मालगुजारी वसूली सरकारी प्रावधान के विपरीत है. प्रधानी मौजा में जब ऑफलाइन मालगुजारी वसूली का सरकारी प्रावधान है तो किस परिस्थिति में ऑनलाइन वसूली की जा रही है, जो उच्च स्तरीय जांच का विषय है. जिला कमेटी ने इसे गंभीरता से लिया और जिला प्रशासन से मांग की की प्रधानी मौजा में रैयतों से ऑनलाइन व्यवस्था के तहत वसूली हो रहे मालगुजारी को तत्काल बंद करें. प्रधानों ने कहा कि राज्य के मुखिया जहां समय-समय पर घोषणा करता है कि अनुसूचित क्षेत्र के ग्राम प्रधान तथा सहयोगियों को मासिक सम्मान राशि प्रत्येक महीने भुगतान की जाए. वहीं शासन प्रशासन के उपेक्षित रवैया के कारण पिछले 12 महीने से परंपरागत प्रतिनिधियों को सम्मान राशि का भुगतान नहीं हुआ है. परंपरागत प्रतिनिधियों के समक्ष आर्थिक संकट है, अधिकांश ग्राम प्रधान आदिवासी समुदाय से बुजुर्ग हैं, इन सभी को नियमित उपचार की आवश्यकता है. सम्मान राशि नहीं मिलने के कारण दवा की उपलब्धता भी इनके नसीब नहीं हो रहा है. जिला प्रशासन इन समस्याओं पर रुचि रखते हुए लंबित सम्मान राशि का भुगतान शीघ्र करें. निर्णय लिया गया कि उक्त दोनों समस्याओं का निदान शासन प्रशासन शीघ्र करें अन्यथा ग्राम प्रधान एवं सहयोगी परंपरागत प्रतिनिधि हजारों की संख्या में समाहरणालय मैदान में उग्र प्रदर्शन को बाध्य होंगे. चर्चा की गयी कि कीट के प्रकोप से खरीफ धान की फसल को भारी नुकसानने से किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है. किसानों के धान की फसल की क्षतिपूर्ति राशि भुगतान कर उसे रबी फसल विस्तार करने में सहयोग प्रदान करें. बैठक में ग्राम प्रधान संघ जामताड़ा प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया. सर्वसम्मति से जामताड़ा प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक, कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, सचिव साधन मांझी, महासचिव नेमुल हक व बालेश्वर हेंब्रम, उपाध्यक्ष सुनीती बास्की व मनोजित सर्खेल, संगठन मंत्री दुबराज भंडारी, समीम खान व भुवनेश्वर हांसदा को चुना गया. कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जर्मन महतो, मृत्युंजय सिंह, निताय मंडल, उज्जवल बाउरी को शामिल किया गया. मौके पर हेमन मुर्मू, धनंजय सिंह, अब्दुल रज्जाक सहित अन्य ग्राम प्रधान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

