मिहिजाम. जामताड़ा प्रखंड के चंद्रदीपा पंचायत अंतर्गत गोवाकोला गांव में सोमवार को किसानों के बीच कृषि उत्थान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुखिया देवीशन हांसदा ने तीन क्विंटल उच्च किस्म के चना का बीज वितरित किया. मुखिया ने कहा कि समय पर गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराना पंचायत का कर्तव्य है. बेहतर बीज मिलने से पैदावार बढ़ेंगे. किसानों की आय में सुधार की उम्मीद जताई. मौके पर किसानों को खेत तैयारी, बीज उपचार और उन्नत खेती के तौर-तरीकों की भी जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में किसान मित्र सुनील किस्कू ने तकनीकी सुझाव दिए. मौके पर निर्मल हेंब्रम, सहदेव मुर्मू, सीतामुनी सोरेन, महामुनी मरांडी, सुंदरी टुडू आदि किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

