विद्यासागर. करमाटांड़ अंचल सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अंचल अधिकारी चोनाराम हेंब्रम ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक, पारदर्शी बनाना है. प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथ लेवल अधिकारी एवं उनके पर्यवेक्षकों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. उन्हें अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत एवं दोहराए गए मतदाताओं की सूची तैयार करने, अद्यतन करने तथा सत्यापन की प्रक्रिया समझाई. ऐसे मतदाताओं की पहचान कर सूची में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिया. मौके पर पूनम देवी, विभा रंजन देवी, भारती देवी, रीता देवी, शीला टुडू, कलावती देवी, मकलू हेंब्रम, ज्योत्सना देवी, आरती कुमारी, रिंटू राणा, अनिरुद्ध सेन, श्रीलाल पंडित, कृष्ण कुमार मंडल, अनिता टुडू, ज्योति मरांडी, संतोष कुमार मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

