फतेहपुर. पीएचसी फतेहपुर की ओर से मंगलवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. इस अवसर पर कुल 10 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. रक्तदान से पूर्व सभी रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें हिमोग्लोबिन, रक्तचाप, शुगर लेवल और एएनसी की जांच शामिल थी. जांच में फिट पाए जाने के बाद ही उन्हें रक्तदान की अनुमति दी गयी. शिविर में खुशबू चौधरी, कमल किशोर दास, सीमांत मंडल, गौतम कुमार यादव, रूपा कुमारी समेत कई रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया. सभी रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से आगे आकर मानवता की सेवा का संदेश दिया और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त उपलब्ध कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. रक्तदान शिविर के सफल संचालन में स्वास्थ्य कर्मियों की विशेष भूमिका रही. मौके पर जितेन चार, लक्ष्मण कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

