11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डायट में शिक्षकों को मिला ई-कंटेंट डेवलपमेंट का प्रशिक्षण

नारायणपुर. डायट, पबिया में आयोजित तीन दिवसीय दीक्षा ई-कंटेंट डेवलपमेंट कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ.

नारायणपुर. डायट, पबिया में आयोजित तीन दिवसीय दीक्षा ई-कंटेंट डेवलपमेंट कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ. कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को डिजिटल शिक्षा के अनुरूप ई-कंटेंट निर्माण में दक्ष बनाना था. संकाय सदस्य सह मास्टर प्रशिक्षक तैय्यब अंसारी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को ई-कंटेंट की आवश्यकता, उसके विभिन्न प्रकार, निर्माण की प्रक्रिया व कॉपीराइट के अवधारणा की विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, मीडिया इमेज हैं डलिंग, ईमेल का शैक्षणिक उपयोग, माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट, डाटा रिप्रेजेंटेशन जैसे विषयों पर विशेष सत्र आयोजित किए गए. कार्यशाला में गूगल ड्राइव, गूगल शीट, गूगल फॉर्म, विभिन्न एसेसमेंट टूल्स, डिजिटल एसेसमेंट टूल्स, इंटरएक्टिव वर्डवॉल, कहूत, ऑडियो रिकॉर्डिंग एवं एडिटिंग, वीडियो कैप्चरिंग और वीडियो एडिटिंग टूल्स पर भी विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही साइबर एथिक्स एवं साइबर सेफ्टी जैसे विषयों पर शिक्षकों को जागरूक किया गया. मौके पर कार्यक्रम समन्वयक सुबोध कुमार, मास्टर प्रशिक्षक कृष्णानंद, जगन्नाथ पंडित, मंटू चौधरी, आशीष कुमार मांझी, सोना लाल सोरेन, संकाय सदस्य विनोद कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel