मिहिजाम. मिहिजाम कबड्डी एकेडमी के खिलाड़ी सूरज कुमार गुप्ता का चयन राष्ट्रीय विद्यालय अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है. यह जानकारी मिहिजाम कबड्डी एकेडमी के कोच अरविंद ओझा व एनआइसी कोच मनोज कुमार यादव ने दी. बताया कि यह प्रशिक्षण रामचंद्र सीएम प्लस टू उच्च विद्यालय चास बोकारो में 25 नवंबर से होगा. प्रशिक्षण में सफल प्रतिभागी को राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

