12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्र-छात्राओं को गणित के महत्व की दी गयी जानकारी

नाला. राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय, नाला में सोमवार को गणित दिवस मनाया गया.

प्रतिनिधि, नाला. राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय, नाला में सोमवार को गणित दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं ने गणित से संबंधित मॉडल का प्रदर्शन किया. शुभारंभ महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. इसके पश्चात विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर गणित विषय में श्रीनिवास रामानुजन के अवदान के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गयी. बतौर मुख्य अतिथि नाला के मुखिया अजित मुर्मू व दलाबड़ के मुखिया प्रतिनिधि गुपिन सोरेन उपस्थित थे. उन्होंने विद्यार्थियों को गणित के महत्व को बताया. कहा कि गणित हमारे घरेलू जीवन से लेकर हर क्षेत्र में उपयोगी है. गणित के बिना कुछ भी संभव नहीं है. गणित हमें तार्किक एवं विश्लेषणात्मक सोच विकसित करता है. गणित सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार मंडल, गणित शिक्षक प्रियतोष साधु, शिक्षक राजेश कुमार, मुकेश कुमार, सुरोजित भट्टाचार्य, बादशाह मुखर्जी, पूर्णिमा दास, निर्मला कुमारी टुडू, बुद्धदेव पाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel