25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों ने गुरु के बताये मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

साहना स्थित शिव कोचिंग सेंटर में गुरुवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. कोचिंग सेंटर के निदेशक नित्य गोपाल दे, प्राचार्य गौरव दे ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

जामताड़ा. शहर के साहना स्थित शिव कोचिंग सेंटर में गुरुवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. कोचिंग सेंटर के निदेशक नित्य गोपाल दे, प्राचार्य गौरव दे ने बच्चों की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. मोमबत्ती जलाकर और केक काटकर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किया गया. शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों के लिए भाषण व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. विद्यार्थियों ने गुरु के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. प्रतियोगियों में रिहिमा खातून, सब्बू परवीन, सोनिया सोरेन, सकीना खातून, जावेद अंसारी, असमत अंसारी, असीम अंसारी, मनीषा किस्कू, सुमित कुमार दे ने भाग लिया. उउवि तालपोखरिया में याद किये गये डॉ राधाकृष्णन फतेहपुर. उत्क्रमित उच्च विद्यालय तालपोखरिया में गुरुवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. शिक्षक व विद्यार्थियों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर फूल माला अर्पित किया. केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया. प्रधानाध्यापक प्रकाश कांति मंडल व शिक्षक शत्रुघ्न दास ने छात्र-छात्राओं को डॉ राधाकृष्णन के जीवन चरित्र एवं शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में विस्तार से बताया. शिक्षकों के महत्व और उनके योगदान के बारे में बताकर जागरूक किया. अध्यापिक किरण राय के मार्गदर्शन में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. संचालन शिक्षक अनिल हेंब्रम ने किया. मौके पर सुखसागर मंडल, प्रकाश पान, नवदीप घोष, रूपाली यादव आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें