फतेहपुर. प्रखंड की सभी पंचायतों में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पंचायत सचिवों, मुखियाओं व जनप्रतिनिधियों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया. इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. दीवारों पर कलाकारों, विद्यार्थियों ने संवैधानिक मूल्यों को स्थानीय कला, पेंटिंग, स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से अभिव्यक्त किया. पंचायतों में जागरूकता अभियान भी चलाया गया. संविधान की महत्ता, नागरिक अधिकारों और कर्तव्यों पर चर्चा की गई. जनप्रतिनिधियों ने युवाओं और विद्यार्थियों से संविधान में निहित मूल्यों को जीवन में अपनाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

