36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन में फेरी करने वाले का बेटा बना साइंस में जामताड़ा जिला टॉपर

इंटर विज्ञान की परीक्षा में जामताड़ा जिले का नाम रौशन करते हुए मिहिजाम का ओम वर्णवाल जिले में प्रथम स्थान पर रहा.

मिहिजाम. इंटर विज्ञान की परीक्षा में जामताड़ा जिले का नाम रौशन करते हुए मिहिजाम का ओम वर्णवाल जिले में प्रथम स्थान पर रहा. हिल रोड निवासी ओम ने इंटर साइंस में 467 अंक के साथ 93.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है. ओम वर्णवाल एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखता है. उसके पिता ट्रेन में फेरी का काम करते हैं, जबकि मां अंजू देवी एक गृहिणी हैं. ओम के भाई-बहन भी पढ़ाई कर रहे हैं. ओम की इस उपलब्धि ने परिवार का मान बढ़ाया है. ओम ने नवोदय से मैट्रिक की परीक्षा में भी स्कूल टॉप किया था. वह मिहिजाम के प्लस टू हाई स्कूल का छात्र है. ओम ने बताया कि रोजाना 6-7 घंटे पढ़ाई की और सोशल मीडिया से दूर रहे. आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहते हैं. पढ़ाई के अलावा दोस्तों के साथ खेलना भी पसंद है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. कहा कि शिक्षक और मम्मी-पापा की बात मानने से रिजल्ट हमेशा अच्छा होता है. सभी छात्रों को सलाह दी कि वे कड़ी मेहनत करें और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखें. सरकारी शिक्षक की बेटी बनी जिला थर्ड टॉपर : मिहिजाम. इंटर विज्ञान संकाय में प्लस टू हाई स्कूल मिहिजाम में पढ़ने वाली करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मुरलीडीह गांव की प्रियंका कुमारी जिले में तृतीय स्थान पर रही. प्रियंका कुल 455 अंक और 91 प्रतिशत अंक लाने में सफल रही है. नीट की तैयारी कर रही प्रियंका को पढ़ाई के अलावा डांसिंग का शौक है. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय माता पुतुल देवी, पिता संजय कुमार मंडल के साथ गुरुजनों को दिया है. पिता संजय मंडल सारठ क्षेत्र में प्राइमरी स्कूल में सरकारी शिक्षक हैं और माता गृहिणी हैं. प्रियंका कहती है कि आगे डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती है. कहा कि इंटर साइंस में सफल होने के लिए स्कूल क्लास को छोड़कर रोजाना 6 से 7 घंटे की पढ़ाई करती थी. कहती है कि कड़ी मेहनत और एकाग्र होकर पढ़ाई करने से सफलता कदम चूमती है. पांचवां स्थान प्राप्त करने वाला रिंटू बनना चाहता है शिक्षक : कुंडहित. जैक द्वारा शनिवार को घोषित किए गए इंटर विज्ञान के परीक्षाफल में कुंडहित अंतर्गत खजूरी गांव के रहने वाले पारा शिक्षक के पुत्र रिंटू सिंह ने पांचवां स्थान प्राप्त कर अपना क्षेत्र का नाम रोशन किया है. खजूरी प्लस टू के छात्र रिंटू ने 461 अंक प्राप्त किया है. केमिस्ट्री और मैथ में 95-95, इंग्लिश में 90, बायोलॉजी में 88, फिजिक्स में 83 और बंगाली में 78 अंक प्राप्त किए हैं. रिंटू की सफलता पर उसके परिजन, मित्र, रिश्तेदार सहित गांव इलाके के लोग सभी बेहद खुश हैं. अपनी सफलता का श्रेय रिंटू ने अपने परिजनों, खजूरी प्लस टू के शिक्षकों, ट्यूशन टीचरों एवं खासकर विद्यालय के साइंस टीचर रूपम लौह एवं प्रधानाध्यापक के प्रति आभार प्रकट कर दिया है. कहा कि इन लोगों के सहयोग से ही परीक्षा में उम्मीद से भी बेहतर परिणाम प्राप्त हुआ है. पूछे जाने पर रिंटू सिंह ने बताया कि वह आगे चलकर शिक्षक बनना चाहते हैं. उल्लेखनीय है कि रिंटू सिंह के पिता मधुसूदन सिंह पारा टीचर हैं और माता बकुल सिंह गृहिणी हैं. रिंटू की सफलता से उसके माता-पिता भी बेहद खुश हैं और पुत्र को उसकी इच्छा के अनुसार आगे की पढ़ाई कराने को तत्पर दिख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel