13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड सरकार की बजट को किसी ने नकारा तो किसी ने कहा बेहतर

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख 45 हजार 400 करोड़ रुपये का बजट पेश किया.

जामताड़ा. झारखंड के लोगों के लिए सोमवार का दिन बेहद खास रहा. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख 45 हजार 400 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार ने 1.28 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. इस बार के बजट में पिछली बार से ज्यादा राशि आवंटित की गयी है. राज्य सरकार के बजट में युवाओं के लिए मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी और बिजनेस स्कूल खोलने का एलान किया गया है. साथ ही मंईयां सम्मान योजना के लिए भी राशि आवंटित की गयी है. किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए बजट में किसानों के लिए भी कई बड़े एलान किए गए हैं. जामताड़ा को मेडिकल कॉलेज दिया गया है. राज्य में पांच नये लॉ यूनिवर्सिटी बनाने का लक्ष्य रखा है. इस बजट को सत्ता पक्ष के लोगों ने बेहतर बजट बताया तो विपक्ष ने बजट को नकारा है. लॉ कॉलेज में जामताड़ा को भी करना था शामिल : डॉ दिलीप कुमार सिंह शिक्षाविद् डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पेश किया है. बजट में सामाजिक कल्याण, प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, उच्च तकनीकी शिक्षा, कानून की शिक्षा के प्रावधान पर विशेष जोर दिया गया है, जो सराहनीय कदम है. परंतु उक्त शिक्षा के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय खोले जाने के प्रस्ताव में जामताड़ा जिला वंचित रह गया. इसे लेकर शिक्षाविदों में मायूसी है. कानून की पढ़ाई के लिए पांच नये कॉलेज की स्थापना के प्रस्ताव में जामताड़ा जिला को शामिल किया जाना चाहिए था. नाला व नारायणपुर को अनुमंडल की घोषणा ना करना धोखा : सुमित भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने इस बजट को संताल परगना और जामताड़ा जिला के लिए निराशाजनक और छल बताया. कहा कि जिले के दो विधानसभा जामताड़ा और नाला से इस सरकार में विधानसभा अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री को जनता ने चुनकर भेजा. परंतु इस बजट में नाला और नारायणपुर को अनुमंडल बनने की घोषणा न कर सरकार ने लोगों के साथ धोखा किया है. नारायणपुर और नाला को अनुमंडल बनने की मांग कई वर्षों से लोग कर रहे थे. इस बार दोनों विधानसभाओं से विधानसभा अध्यक्ष व मंत्री बनने पर लोगों को उम्मीदें थी कि यह सरकार इस बहुप्रतीक्षित मांग को इस बजट सत्र में पूरा करेगी. परंतु यह मांग पूरी न होने पर जिले की जनता में घोर निराशा है. साथ ही जिले में किसी नये अस्पताल या उद्योग की घोषणा न होने से भी युवाओं में निराशा है. कुल मिलाकर यह बजट जिला के लिए एक निराशाजनक बजट है. झारखंड का अबुआ बजट सभी के हित में – अशोक मंडल सांसद प्रतिनिधि अशोक मंडल ने कहा कि झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बजट पेश किया. इसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर जोर देते हुए बेहतर बजट पेश किया गया है, जिसमें सभी जनमानस को लाभ मिलेगा. कहा जामताड़ा में मेडिकल कॉलेज बनने से युवाओं का भविष्य तय होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभी वर्गों को ध्यान में रखकर राज्य को आगे बढ़ा रहे हैं, कुल मिलाकर यह बजट जनहित का बजट है. बजट में युवाओं का भी रखा गया ध्यान : दिनेश यादव राजद जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि झारखंड सरकार के बजट में युवाओं के लिए मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी और बिजनेस स्कूल खोलने का एलान किया गया है. साथ ही मंईयां सम्मान योजना के लिए भी राशि आवंटित की गयी है. किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए बजट में किसानों के लिए भी कई बड़े एलान किए गए हैं. प्रमंडल स्तर (डिवीजन लेवल) पर पर्यटन सर्किट बनाने की घोषणा की गयी है. इससे राज्य में रोजगार के अवसर और राजस्व दोनों में इजाफा होगा. बजट से सभी को लाभ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel