फतेहपुर. मिशन पब्लिक स्कूल, फतेहपुर परिसर में सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विद्यालय परिवार के साथ-साथ विद्यार्थी भी शामिल हुए. विद्यालय परिसर में पारंपरिक संस्कृति, लोकगीत और नृत्य की छटा देखते ही बन रही थी. शिक्षक व अध्यापिकाएं पारंपरिक झारखंडी वेशभूषा में सजे-धजे नजर आये. उन्होंने रंगारंग लोक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. ढोल, मांदर और पारंपरिक गीतों की धुन ने दर्शकों को झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक से रूबरू कराया. विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल बच्चों में सांस्कृतिक चेतना का विकास करते हैं, बल्कि उनमें आपसी सद्भाव, सहयोग और परंपराओं के प्रति सम्मान की भावना भी पैदा करते हैं. कार्यक्रम में सोनामुनी टुडू, बैजंती हांसदा, आशा हांसदा, पूजा मेहरिया, विक्रम मंडल, निशा कुमारी, सोनम मरांडी, शोभा कुमारी, रुखसेख मुर्मू, उत्तम पंडित, करण राउत, उत्तम दास, विकास मंडल और लीलावती कुमारी की सक्रिय भागीदारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

