बिंदापाथर. क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शनिवार को देवोत्थान एकादशी का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया. सुबह से ही श्रद्धालुओं ने नहा-धोकर देवालयों में जाकर भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की और व्रत-उपवास प्रारंभ किया. धसनियां पंचायत अंतर्गत धुतला गांव में एक दंपति ने मनोकामना पूर्ण होने पर आठ प्रहर हरि संकीर्तन का आयोजन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकाल भगवान विष्णु स्वरूप शालीग्राम की पूजा-अर्चना, भजन के साथ हुआ. धुतला गांव के अवनीकांत यादव एवं रघुनाथ यादव के परिवार ने देवोत्थान एकादशी पर चौपहरा जागरण का आयोजन किया. संध्या बेला में शालीग्राम पूजन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

