कुंडहित. प्रखंड अंतर्गत भेलुआ गांव में उद्यान विभाग से किसानों को मिर्च, टमाटर, बैंगन, भिंडी, करेला, कद्दू आदि बीजों का वितरण किया गया. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरी मंडल ने किसानों से कहा, सरकार समय पर बीज उपलब्ध करा रही है. आप लोग मेहनत करके फसल लगाएं, ताकि आप लोगों की आय में वृद्धि हो सके. कार्यक्रम के दौरान 24 किसानों को टमाटर, बैंगन, करेला, मिर्च, कद्दू, भिंडी आदि का बीज उपलब्ध कराया गया. मौके पर उद्यान मित्र श्यामल फौजदार सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

