मिहिजाम. चित्तरंजन रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस ने गश्ती के दौरान एक युवक को हिरासत में लिया है. पकड़े गए युवक की पहचान करन तिवारी (22 वर्ष) के रूप में हुई है. युवक नगर के पी बनर्जी रोड निवासी है. पुलिस ने युवक के पास से तीन मोबाइल बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक, संदेह होने पर युवक को धरा गया है. बरामद मोबाइल के बारे में युवक ने संतोषजनक जवाब एवं कागजात प्रस्तुत नहीं किया. युवक ने पुलिस के पास रेल यात्रियों के मोबाइल चोरी करने की घटना में संलिप्त रहने की बात स्वीकार किया है. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि बरामद मोबाइल का सत्यापन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

