मिहिजाम. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत चित्तरंजन के विभिन्न इलाके में मौजूद क्लब हाउसों को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया था. मंगलवार को शहर के फतेहपुर इलाके में रीवर रोड चौराहें पर स्थित यूथ सोसायटी क्लब हाउस को ध्वस्त कर दिया गया. इससे पूर्व भी चिरेका प्रशासन ने 16 क्लब हाउसों को नोटिस जारी कर ध्वस्त कर चुका है. हालांकि इस अभियान में रेल प्रशासन को किसी प्रकार का बाधा का सामना नहीं करना पड़ा है. बताया जा रहा है कि चिरेका में मौजूद विभिन्न क्लब हाउस की ओर से सार्वजनिक पूजा, सांस्कृतिक व खेलकूद आदि का आयोजन किया जाता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

