डायट, पबिया में चल रहे तीन दिवसीय सीपीडी प्रशिक्षण का अवलोकन प्रतिनिधि, नारायणपुर. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अपर सचिव सीता पुष्पा ने मंगलवार को डायट पबिया में चल रहे तीन दिवसीय आवासीय सतत व्यावसायिक विकास प्रशिक्षण का निरीक्षण किया. मौके पर डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति व अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह प्राचार्य, डायट पबिया सुरेश महतो उपस्थित रहे. अनुश्रवण के क्रम में अपर सचिव ने सबसे पहले छात्रावास का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने आवासन, स्वच्छता और भोजन व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने प्रशिक्षुओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना. वहीं प्राचार्य से सभी प्रबंधनों से संबंधित जानकारी प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने प्रशिक्षण मॉड्यूल, गतिविधियों और सहभागिता प्रक्रिया का अवलोकन किया. प्रशिक्षकों से शिक्षण विधियों, प्रशिक्षण संचालन और प्रशिक्षणार्थियों के समझ को लेकर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने प्रशिक्षण में भाग ले रहे शिक्षकों से भी बातचीत कर उनके अनुभव, उपयोगिता और सुधार संबंधी सुझाव प्राप्त किए. अनुश्रवण में कई महत्वपूर्ण सुझाव आए सामने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय के प्रशिक्षण में शामिल होना सकारात्मक है, यदि इसे अधिक व्यावहारिक रूप में दिया जाए तो परिणाम और बेहतर होंगे. आवासीय सीपीडी प्रशिक्षण को तीन दिनों से बढ़ाकर पांच से सात दिन का किया जाए, ताकि गहन अधिगम संभव हो सके. अपर सचिव ने प्रशिक्षण की प्रगति और प्रतिभागियों की सक्रियता पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि शिक्षकों का पेशेवर विकास शिक्षा की गुणवत्ता सुधार का मूल आधार है. प्राप्त सुझावों की विभागीय स्तर पर समीक्षा कर भविष्य के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल करने की दिशा में कदम उठाए जायेंगे. कार्यक्रम का संचालन डायट पबिया की ओर से किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न उच्च विद्यालयों के शिक्षक उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं. इस अवसर पर संकाय सदस्य तैय्यब अंसारी, कृष्णा नन्द, विनोद कुमार, समीर कुमार, सुबोध कुमार, बनलता गोराई, कार्यालय कर्मी भावेश चौधरी, शरतचंद्र गोस्वामी, शिवशंकर सोरेन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

