फतेहपुर. प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ प्रेम कुमार दास की अध्यक्षता में विभिन्न आवास योजनाओं की समीक्षा हुई. बैठक में अबुआ आवास, पीएम आवास (ग्रामीण) व पीएम जनमन योजना के क्रियान्वयन की प्रगति पर चर्चा की गयी. बीडीओ ने सभी संबंधित कर्मियों को लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने और पात्र लाभुकों को समय पर आवास उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा कि योजनाओं की पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करना सभी पदाधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है. अंत में बीडीओ ने सभी विभागीय कर्मियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य निष्पादन करने और लाभुकों से सकारात्मक संवाद बनाए रखने का निर्देश दिया. बैठक में बीएओ हरिपद रुईदास, प्रखंड समन्वयक तापस लायक, बीपीओ प्रदीप टोप्पो, कनीय अभियंता पंचायत सचिव, रोजगार सेवक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

