विद्यासागर. नारायणपुर थाना क्षेत्र के भागाबांध निवासी मुस्तकीम अंसारी गुरुवार को आसनसोल ईएमयू पैसेंजर ट्रेन पकड़ने विद्यासागर रेलवे स्टेशन आए थे. ऑफ साइड से ट्रेन में चढ़ने के दौरान वह नहीं चढ़ पाये, जिस कारण वह गिर गये. इससे उनका बायां पैर ट्रेन की चपेट में आकर पूरी तरह से कट गया. इसे देखते हुए स्थानीय आरपीएफ एवं ऑटो चालकों ने 108 एंबुलेंस को कॉल करके सदर अस्पताल जामताड़ा भेज दिया. वहां से तुरंत घायल को आसनसोल भेज दिया गया. आरपीएफ हेड कांस्टेबल टीके कोयल व कांस्टेबल एसपी वर्मा ने घायल को अस्पताल भेजा. इसके बाद उनके परिजनों को सूचना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

