नाला. चक्रवात का आंशिक असर नाला प्रखंड के विभिन्न भागों दिखाई दिया. दोपहर बाद विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई. किसानों द्वारा टांड़ जमीन पर लगाए गए धान की कटनी जारी है. इस बारिश से किसानों द्वारा काटे गए धान की क्षति से इंकार नहीं किया जा सकता है. इस बारिश के बाद सरसों, आलू लगाने में काफी फायदेमंद होगा. बैंगन, टमाटर आदि फसलों में नमी मिलने से अनुकूल साबित होगा. किसानों का कहना है कि इससे ज्यादा बारिश एवं हवा चलने से धान की फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

