21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांडेश्वर माधायपुर ने पीके स्टार को एक गोल से हराया

कुंडहित. मानव जीवन में खेल एक प्रतिभा है. खेल के माध्यम से न केवल व्यक्ति अपनी प्रतिभा को निखार सकता है. उक्त बातें स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने कही.

– स्पीकर ने विजेता टीम को 70 हजार रूपये व उपविजेता को 50,000 का डेमो चेक एवं ट्रॉफी देकर किया सम्मानित – खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, इससे हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं – स्पीकर फोटो – 17 विजेता टीम को पुरस्कार वितरण करते विस अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो प्रतिनिधि, कुंडहित – मानव जीवन में खेल एक प्रतिभा है. खेल के माध्यम से न केवल व्यक्ति अपनी प्रतिभा को निखार सकता है. उक्त बातें मंगलवार को बाबूपुर पंचायत अंतर्गत इंद्रपहाड़ी गांव में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देते कही. उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है. इससे हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं. हमें अनुशासित ढंग से खेलना चाहिए. क्योंकि खेल के माध्यम से भी हम अपना जीवन बेहतर बना सकते हैं. ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंच मिलता है. खेल कमेटी से कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो-तीन खिलाड़ियों का चयन करें, ताकि नाला विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों के 20-25 खिलाड़ियों को विशेष खेल प्रशिक्षण दिया जा सके. न्यू आदिवासी जनजागृति कल्याण क्लब की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया..फाइनल मुकाबला पांडेश्वर माधायपुर बनाम पीके स्टार टीम के बीच खेला गया, जिसमें पांडेश्वर माधायपुर ने पेनाल्टी शॉट से एक गोल से विजय प्राप्त किया. विजेता पांडेश्वर माधायपुर टीम को विधानसभा अध्यक्ष ने 70,000 रुपये का डेमो चेक एवं ट्रॉफी प्रदान किया, जबकि उपविजेता पीके स्टार टीम को 50,000 रुपये का डेमो चेक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. वहीं सेमीफाइनल टीमों को 15,000 रुपये का डेमो चेक दिया गया. मौके पर प्रमुख रामकिशोर मुर्मू, पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, प्रखंड अध्यक्ष अपिश्वर हेंब्रम, सचिव कुतुबुद्दीन खान, जिला उपाध्यक्ष जयश्वर मुर्मू, विधायक प्रतिनिधि शरम मंडल, नित्य गोपाल घोष, विद्युत मान्ना, समिति अध्यक्ष जयसिंह टुडू, उपाध्यक्ष धर्मेश्वर किस्कू, सचिव सिमन टुडू, कोषाध्यक्ष अमित किस्कू, पोतीलाल सोरेन, मंगल सोरेन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel