12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेतों में ज्यादा नमी होने के कारण धान की फसलों में लगा रोग

नारायणपुर. प्रखंड के कोरीडीह सहित आसपास के कई गांवों में इस वर्ष धान की फसलें गंभीर रोग की चपेट में आ गयी है.

किसानों को पहुंचा भारी नुकसान, अच्छी उपज की उम्मीद पर फिरा पानी प्रतिनिधि, नारायणपुर. प्रखंड के कोरीडीह सहित आसपास के कई गांवों में इस वर्ष धान की फसलें गंभीर रोग की चपेट में आ गयी है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा रहा है. पूरे मानसून में अच्छी बारिश होने के कारण किसानों ने उपज की उम्मीद लगा रखी थी, परंतु पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के बाद खेतों में अधिक नमी होने के कारण धान की फसलों में रोग तेजी से फैल गया. कोरीडीह के किसान उस्मान अंसारी, रशीद मियां, शमशूल अंसारी और साहबान अंसारी बताते हैं कि जैसे ही धान के पौधे पकने को थे, उसी दौरान अचानक फसल पर एक रहस्यमयी बीमारी ने हमला कर दिया. बेमौसम बारिश के कारण धान की बालियां सूख गयीं और दानों की जगह अंकुर निकल आए, जो खेत में फैलकर जमीन पर बिछ गए. महतोडीह के किसान नौशाद शेख और मुकुंदपुर की सबीरन बीबी ने भी बताया कि तैयार फसल बिल्कुल बर्बाद हो गयी है और खलिहान की जगह खेतों में ही सड़ने लगे हैं. किसानों का कहना है कि वे सालभर के अनाज के लिए धान की इस एकमात्र फसल पर ही निर्भर रहते हैं, लेकिन इस बार की मेहनत पूरी तरह से व्यर्थ चली गई. तैयार फसल को खलिहान में लाने के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए गए थे, लेकिन रोग के प्रकोप ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. कई किसानों के लिए तो बिचाली जैसी पशु चारा भी सुरक्षित नहीं बचा है. इस समस्या से कोरीडीह, महतोडीह, मुकुंदपुर समेत कई गांवों के किसान बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. किसानों ने जिला कृषि विभाग से जल्द राहत और रोग के विरुद्ध कारगर उपाय उपलब्ध कराने की मांग की है. किसानों का कहना है कि यदि इसी तरह फसलें प्रभावित होती रही, तो भविष्य में कृषि करना अत्यंत मुश्किल हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel