19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओलंपिक संघ अध्यक्ष ने खेलो झारखंड की पारदर्शिता पर जतायी नाराजगी

आगामी जिला स्तरीय खेलो झारखंड 2025 प्रतियोगिता के संदर्भ में कई बिंदुओं पर उपायुक्त को पत्र लिखकर संज्ञान में दिया गया.

जामताड़ा. जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष मनीष दुबे ने जामताड़ा शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए बताया कि जिले में खेल संघ विभागीय खेल का आयोजन एवं प्रशासन का सहयोग करते आ रही है. आगामी जिला स्तरीय खेलो झारखंड 2025 प्रतियोगिता के संदर्भ में कई बिंदुओं पर उपायुक्त को पत्र लिखकर संज्ञान में दिया गया. श्री दुबे ने बताया कि 13 दिसंबर से 16 सितंबर तक आयोजित होने वाले खेलो झारखंड 2025-26 प्रतियोगिता के संबंध जिला शिक्षा विभाग द्वारा अभी तक ओलंपिक संघ अथवा अन्य खेल संघ को इस प्रतियोगिता को लेकर बैठक आयोजित नहीं की गई. अब तक यह जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई कि प्रतियोगिता में कितने खेलों का आयोजन किया जाएगा, कितने खिलाड़ियों का आगमन होना है. तकनीकी आवश्यकताओं एवं दिशा निर्देश क्या होंगे. राज्य स्तर पर प्राप्त लेटर में स्पष्ट है कि खेलो झारखंड स्पोर्ट्स कमेटी में ओलंपिक संघ एवं अन्य खेल संघ को मानक कार्य संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत सदस्य बनाया जाए. जबकि शिक्षा विभाग द्वारा पत्रांक-1056 के द्वारा सहयोग करने के लिए एक पत्र निकालकर महज खानापूर्ति कर ली गई है. वर्तमान में जिले के शिक्षा विभाग द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. परंतु इनमें न तो ओलंपिक संघ और न ही खेल संघों का तकनीकी सहयोग लिया जा रहा है. इससे प्रतियोगिता की गुणवत्ता और पारदर्शिता प्रभावित हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel