नाला. प्रखंड क्षेत्र के राख (बामनड़ीहा) मैदान में स्व. शिबू सोरेन मेमोरियल तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने उपस्थित थे. विस अध्यक्ष ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. विस अध्यक्ष ने खिलाड़ियों से कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का संदेश देता है. खेल भावना से खेल खेलने की अपील की. कहा कि खेल के माध्यम से आप अपनी करियर भी बना सकते हैं. इसके लिए आप सबों को परिश्रम के साथ साथ खेल में निखार लाना होगा. विस अध्यक्ष ने कहा कि ऊर्जावान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गांव के खिलाड़ियों की प्रतिभा राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर निखारना के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं, आयोजक कमेटी के अनुसार विजेता को 50,000 नकद व उपविजेता को 35,000 नकद पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

