8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाला थाने ने बढ़ाई सुरक्षा, प्रमुख चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे

नाला. पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता के निर्देश पर नाला थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में बाजार के प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गये.

फोटो – 12 बाजार के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाते तकनीशियन प्रतिनिधि, नाला. पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता के निर्देश पर नाला थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में बाजार के प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. जानकारी हो कि जामताड़ा में ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना घटित होने के बाद सुरक्षा की दृष्टि कोण से व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यह अहम कदम उठाया गया है. हाल ही में जामताड़ा में हुई ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना के बाद नाला के व्यवसायायों ने की सुरक्षा के लिए ज्वेलर्स व्यवसायी एवं अन्य व्यवसायियों ने चोरी के भय से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा की मांग को लेकर थाने को ज्ञापन सौंपा था. नाला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए. एएसआइ चंदन कुमार सिंह की देखरेख में सीसीटीवी ऑपरेटरों ने थाना मोड़, चालेपाड़ा मोड़ और डाक बंगला मोड़ पर कैमरे स्थापित किए. इन स्थानों पर लगा सीसीटीवी कैमरे चौबीसो घंटे काम करेंगे. नाला बाजार आने वाले प्रत्येक व्यक्ति हर गतिविधि का निगरानी करेगा. इससे न सिर्फ आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा, बल्कि व्यवसाय निर्भिक होकर व्यवसाय कर पाएंगे. नाला थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि व्यवसायियों की मांग पर तुरंत कार्रवाई की गई है. अब 24 घंटे निगरानी के दायरे में रहने से आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगेगा. उन्होंने कहा कि नाला पुलिस चौकस है. उन्होंने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों को भी अपने स्तर से अपनी अपनी दुकानों में भी सीसीटीवी कैमरा लगाए. दुकान संचालकों ने नाला पुलिस के इस पहल की प्रशंसा की. कहा कि इससे क्षेत्र में भयमुक्त माहौल बनेगा. वे पुलिस प्रशासन के प्रति आभार जताते हुए आगे भी सहयोग का भरोसा दिलाया. यह कदम न केवल ज्वेलरी व्यवसायियों के लिए राहत है, बल्कि पूरे नाला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने वाला है. जिला प्रशासन ने भी ऐसी पहलों को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया है, ताकि व्यापारी समुदाय एवं आम लोग निश्चिंत एवं भयमुक्त होकर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel